आग से लाखों रुपए के कपड़े जलकर हुए खाक

गाजीपुर। गाजीपुर आजमगढ़ मार्ग पर दुल्लहपुर में स्थित शिव साईं कपड़े की दुकान में, मंगलवार की देर रात लगी आग से लाखों के कपड़े जल कर राख हो गये।
आशंका जताई गई कि सम्भवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट से कपड़ो में आग लगी होगी।
बताया गया कि दुल्लहपुर कस्बा निवासी विंध्याचल मद्धेशिया के कपड़े की दुकान कस्बे के मध्य में है। शाम को दुकान बंद कर वे लोग अपने मकान पर चले गये। पड़ोस में ही विंध्याचल मद्धेशिया के भतीजे श्रवण कुमार मद्धेशिया की भी कपड़े की दुकान है। रात में कपड़े की जलने की गंध जब श्रवण कुमार को लगी तो किसी अनहोनी की आशंका पर घर से बाहर निकले। बाहर निकलकर जब उन्होंने देखा तो उनके चाचा की दुकान से काफी धुआं निकल रहा था।उन्होंने इसकी तत्काल सूचना अपने चाचा को दी और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर कस्बा के लोग एकत्रित हो गए और विंध्याचल मद्धेशिया भी अपने पूरे परिवार के साथ आ पहुंचे। दुकान का शटर खोलते ही आग पूरे दुकान में फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया। एकत्रित लोग आग पर काबू पाने के लिए पुरजोर कोशिश करते रहे परन्तु आग पर काबू नहीं पा सके। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर गाजीपुर से तत्काल भेजने का आग्रह किया लेकिन गाजीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाई। इसके बाद आजमगढ़ को फोन करके वहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई जो करीब दो घंटे बाद पहुंची। तब तक दुकान का सभी सामान जलकर राख हो गया था। विंध्याचल मद्धेशिया ने बताया कि तकरीबन बीस लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया है।

Visits: 175

Leave a Reply