“सत्य भारती शिक्षण अभिनव पुरस्कार” में दीपिका राय ने मारी बाजी

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग व भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “सत्य भारती शिक्षण अभिनव पुरस्कार” का आयोजन सदर ब्लॉक में किया गया। इस प्रतियोगिता में सदर ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 37 शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में अध्यापकों को ‘शिक्षण सहायक सामग्री’ की व्याख्या करके वीडियो बनाना था। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी, सदर द्वारा गठित तीन सदस्यों की निर्णायक मंडली ने वीडियो को देख कर मूल्यांकन किया। निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर उर्फ लंगरपुर की दीपिका राय ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सराय खान की सुमन वर्मा को द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय चकदराव की स्मृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में ए.आर.पी. नीरज सिंह, अरुण कुमार राय और प्रवीण कुमार तिवारी शामिल रहे। निर्णायक मंडल ने भारती फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम अध्यापकों में शून्य निवेश नवाचार करने की इच्छा को बढ़ावा देने में काफी सहायक हैं। इस तरह के आयोजन से शिक्षा में एक क्रांतिकारी परिवर्तन होगा।

Visits: 35

Leave a Reply