चोरी की दो बाइक व अन्य सामानों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं में लिप्त चार अभियुक्तों को रात में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रात्रि गस्त व अपराधों के रोकथान व क्षेत्र में हो रहे चोरी के घटनाओं के खुलासे के लिए निकली पुलिस टीम बौरी चट्टी पर पहुंची थी। वहीं मुखबीर ने सूचना मिली कि पुल से होकर अपराधी निकलने वाले हैं।
मुखबीर की सूचना पर अमल कर पुलिस टीम बौरी पुल स्थित मंगई नदी पुल के उत्तरी छोर पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया। कुछ समय इन्तजार के बाद दो मोटर साइकिल पर चार लोग आते दिखाई दिये। सतर्क पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे मोटर साइकिल घुमाकर उल्टी दिशा में भागने की कोशिश में लड़खड़ाकर गिर पड़े। उसी दौरान पुलिस ने हिकमत अमली से बौरी पुल के उत्तरी छोर पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोटर साइकिल, दो देशी तमंचा.315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक समरसेबल पम्प, एक मोनोब्लाक पम्प, दो बैटरी व चार मोबाइल फोन व रुपये 1400 बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में संजीश राम अन्नू पुत्र रामाश्रय राम निवासी ग्राम महुआरी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर,सोनू कुमार पुत्र रामअवतार राम निवासी ग्राम सरायखान उर्फ गोविन्दपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, लखन्दर कुमार पुत्र हींगलाल निवासी ग्राम रानीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर तथा सोनू कुमार पुत्र रामू राम निवासी ग्राम पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कारर्वाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम म उपनिरीक्षक द्वय अमित कुमार पाण्डेय व अभिषेक सिंह तथा कान्स्टेबल श्यामबाबू सरोज, अजीत सिंह, अक्षय कुमार, मनोज वर्मा, मनोज पटेल,अभिषेक शुक्ला, पंकज तिवारी, धर्मजीत मल्ल व पंकज भारतीय शामिल रहे।

Visits: 33

Leave a Reply