पाक्सो एक्ट के चार अपराधी फर्जी मार्कशीट के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर। जमानियां कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लडकी को भगाने के मामले में पाक्सो एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन के पास से व उदयनरायन को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया। वहीं अभियुक्तो के कब्जे से तीन हाईस्कूल के फर्जी मार्कशीट भी बरामद हुई। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध हो रहे अपराध के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ट उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्ता ने मुखबीर की सूचना पर बीते 13 दिसंबर को नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में पाक्सो एक्ट में वाछित अभियुक्तों को जमानियां रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में चाँदपुर नई बस्ती निवासी रोहित शर्मा तथा अयान उर्फ फैजान अंसारी बिहार कालोनी थाना डीएलएफ जनपद गाजियाबाद तथा वाराणसी जनपद के सिगरा थाना के औरगाबाद लहनपुरा निवासी मो. फैज को तथा उदयनरायन राम निवासी कसेरा पोखरा हैं।जिनके पास से कक्षा दस का तीन फर्जी मार्कशीट भी बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि उक्त कक्षा दस की मार्कशीट बोर्ड आफ हायर सेकण्डरी एजूकेशन दिल्ली का है जो उदयनारायन द्वारा बनाया गया है।

Visits: 34

Leave a Reply