अपने ही खेतों में मजदूर बन कर रह जाएगा किसान

किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाली किसान यात्रा, लगाई चौपाल

गाजीपुर। आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर 7 दिसम्बर से किसान यात्रा निकाली जा रही है। नौवें दिन मंगलवार को सदर विधानसभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद के नेतृत्व में देवकली ब्लाक अंतर्गत अतरसुआ ग्राम से सिहोरी गांव के मां भवानी मंदिर तक किसान यात्रा निकाली गई। यात्रा के पश्चात मां भवानी मंदिर सिहोरी में किसान चौपाल आयोजित की गई।
चौपाल में विचार व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि इस किसान विरोधी काला कानून के चलते देश का किसान अपने ही खेतों में मजदूर होकर रह जाएगा। उसे पूंजीपतियों के इशारे पर ही फसल उगानी और काटनी होगी और उस फसल का दाम भी पूंजीपति ही तय करेंगे। उनके खेतों और फसलों पर पूरी तरह से पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा। इस किसान विरोधी काला कानून के चलते देश का किसान पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों का गुलाम बनकर रह जाएगा। कहा कि देश की मोदी सरकार ने पहले सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपकर और अब किसानों के खेतों को पूंजीपतियों को सौंपकर देश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों और औद्योगिक घरानों के हाथों में गिरवी रखने की साजिश रचा है। कहा कि जिस दिन इस देश की कंपनियों, सरकारी उपक्रमों और खेतों पर पूंजीपतियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों का कब्जा हो जाएगा, हम आर्थिक रूप से गुलाम हो जाएंगे और जिस दिन हम आर्थिक रूप से गुलाम हो जाएंगे, दुनिया की कोई भी ताकत हमें राजनीतिक रूप से गुलाम होने से नहीं रोक सकती।

Visits: 43

Leave a Reply