कोरोना ! ग्यारह नये मरीजों संग संक्रमितों की संख्या हुई 4546

गाजीपुर। जिले में कल सोमवार को ग्यारह नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4535 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 165578 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 164910 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 160364 लोगों के परिणाम निगेटिव आए हैं जबकि अब तक 4546 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 618 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के संक्रमित 4546 मरीजों में से अब तक कुल 1722 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं और होम आइसोलेशन से मुक्त होने वालों की संख्या 2650 पहुंची है। वर्तमान में 106 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है, जबकि जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 68 तक जा पहुंची है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार, अस्थायी जेल बैरक में 13,होम क्वॉरेंटाइन में 57, वाराणसी में 14,जिला अस्पताल में 02 और अन्य जनपदों में 09 मरीज भर्ती हैं।

इसी प्रकार यूपी में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1647 नए मरीज मिले हैं
यूपी में कोरोना वायरस के 1647 नये संक्रमितों के साथ कुल संख्या सोमवार को 5 लाख के करीब यानी 4,99,199 पहुंच गयी है,जबकि एक दिन में पाजिटिव पाए जाने वाले और एक में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में कुल 1,38,253 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,62,27,845 सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते दिन कोरोना से संक्रमित 1647 नए मामले आए हैं जबकि 1895 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में 22,965 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। अब तक 4,69,003 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आरटीपीसीआर सरकारी लैब से 56,591 और आरटीपीसीआर निजी लैब से 2260 कोविड-19 की टेस्टिंग की गई है। उन्होंने आह्वान कि लोग त्योहारों के अवसर पर विशेष सर्तकता बरतें। कल सोमवार को जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा देखें तो प्रयागराज और मेरठ पहले नम्बर पर रहे। इन दोनों जिलों में बीते 24 घंटे में तीन-तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी तथा शाहजहांपुर में 02 कोरोना संक्रमित कोल के ग्रास बने। इसी प्रकार से गोरखपुर, सहारनपुर, अयोध्या, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, गाजीपुर, सुलतानपुर, फर्रुखाबाद, अमेठी एवं औरैय्या में कोरोना से 01-01 लोगों की मृत्यु हो गई।

Visits: 101

Leave a Reply