ओवरलोड बालू लदे चार ट्रक सीज

गाजीपुर। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष की शिकायत पर एआरटीओ ने थाने के पास बालू लदे चार ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया। सीज दो ट्रकों ने 47 हजार व 77 हजार जुर्माना भरकर अपना ट्रक छुड़ाया जबकि दो ट्रक अभी भी मौके पर खड़े हैं।
बताते चलें कि शहर के गंगा नदी के अब्दुल हमीद सेतु की सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन ने भारी वाहनों पर ओवरलोड ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है,जिसे धता बताते हुए अब भी लाल बाबू लदे ट्रक अपनी क्षमता से कई गुना लोड लेकर पुल और सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिससे पुल के पुनः क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।इसके साथ ही साथ अधिक भार वाहन के चलते सड़के भी टूट फूट के साथ खराब होने लगी हैं। सड़कों के समय से पहले क्षतिग्रस्त होने का श्रेय भी इन्हीं ओवरलोड ट्रकों को ही जाता है।
प्रशासन के कई बार आदेश पारित होने के बावजूद भी भारी वाहनों द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में दुल्लहपुर थाने के थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने उक्त चारों ट्रकों को रोककर एआरटीओ को मौके पर बुलाकर चारों ट्रकों का ओवरलोड में सीज कराया। रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 99

Leave a Reply