मुख्यमंत्री ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम अपने वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस सभागार में विकास एवं निर्माणा परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जनपद में 9259.71 करोड़ रुपये की 136 बड़ी प्रमुख परियोजनाएं चल रही हैं। जिसमे से 401.93 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाएं इसी माह के अंत तक पूर्ण हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि 804 करोड़ रुपये लागत की सुल्तानपुर- वाराणसी के फोरलेन चौड़ीकरण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का कार्य इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण हो जाएगा, वहीं 785 करोड़ रुपये की लागत वाली फोरलेन चौड़ीकरण घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन परियोजना भी इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण होकर जन सेवा को समर्पित होगी। उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम निर्माण परियोजना काशी की पौराणिकता, धार्मिकता एवं आध्यात्मिकता को संजोए हुए आधुनिकता एवं नवीनता का अनुपम, भव्य सुविधायुक्त धाम होगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माँ गंगा एवं श्री काशी विश्वनाथ जी के प्रति अगाध विश्वास व आस्था से उनकी मंशा के अनुरूप बन रहा यह धाम विश्व के समस्त भारतवंशियों सहित विदेशियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।” गौरतलब श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को अगस्त, 2021 तक पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

Visits: 99

Leave a Reply