कोरोना अपडेट ! संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 4109,मृतकों का आंकड़ा 57 पर

गाजीपुर। जिले में कल सोमवार को 27 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4109 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 133197 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 132581 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 128472 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 4109 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 616 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले के संक्रमित 4109 मरीजों में से कुल 1591 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 246 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है, जबकि जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 57 हो गयी है।
एसीएमओ डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 13 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 155, वाराणसी में 27, जिला अस्पताल में 06 और अन्य जनपदों में 18 मरीज भर्ती हैं।
कल नए पाये गये मरीजों में कासिमाबाद बुढ़ानपुर में चार तथा सुहवल, तरवनियां,बुढ़ा महादेव सैदपुर, रानीपुर नोनहरा, बैरख मुतलके सारी धनेश, गाजीपुर,महेघवां,शिवपुर, करण्डा, मोहनपुरवा पीरनगर, तियरा तिलेसड़ा, पिपनार, मरदह,पियरी देवकली,खतीरपुर, रेवतीपुर, फुलवारी कला, भुतहिया टांड़,वासुपुर देवकली, यूनियन बैंक औड़िहार, बीरसिंहपुर, नदी चन्दौली सैदपुर और भदौरा में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में …………
कुल संक्रमित – 4,39,161(24 घंटे में 2,182)
एक्टिव मरीज – 38,815
रिकवर – 3,93,908(24 घंटे में 3,342)
मृत्यु – 6,438(24 घंटे में 44)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,97,000(24 घंटे में 732)
एक्टिव मरीज – 10,451
रिकवर – 1,85,593(24 घंटे में 1,369)
मृत्यु – 955(24 घंटे में 09)

# देश में –
कुल संक्रमित -71,73,565(24 घंटे में 54,265)
एक्टिव मरीज – 8,37,784
रिकवर – 62,24,792(24 घंटे में 78,365)
मृत्यु – 1,09,894(24 घंटे में 710)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 37.6 M
मृत्यु – 1.08 M

Visits: 49

Leave a Reply