कोरोना अपडेट ! जिले के कुल संक्रमितों की  संख्या हुई चार हजार के पार

गाजीपुर। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम रुक नहीं रहा है। वुधवार को 28 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 4005 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल वुधवार तक जिले के 126871 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से 125713 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 121708 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 4005 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 1158 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
वुधवार शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो वहीं संक्रमित 4005 मरीजों में से कुल 1577 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 226 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में तीन, होम क्वॉरेंटाइन में 134, वाराणसी में 34,जिला अस्पताल में 07 और अन्य जनपदों में 15 मरीज भर्ती हैं। वहीं 33 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही। एक नये मृतक के साथ मृतकों की कुल संख्या 55 पहुंच गई है।
नए पाये गये मरीजों में बुढ़ानपुर मे तीन, रेवतीपुर में दो तथा पीरनगर, घरिहा,गांधी पार्क, पीपनार,परेहर,शास्त्री नगर, रायपुर, मटेहूं,मुहम्मदपुर माटा,बासुपुर, अमेहता, तुलसीसागर, शुभाखरपुर, जंगीपुर,सीएमओ कार्यालय, लंगरपुर चाड़ीपुर,रायपुर,
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली, कनेरी,सैदपुर, हरदिया सादात, कोतवाली सैदपुर तथा मुहम्मदाबाद में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 4,24,326(24 घंटे में 3,389)
एक्टिव मरीज – 43,154
रिकवर – 3,74,972(24 घंटे में 4,219)
मृत्यु – 6,200(24 घंटे में 47)

इसी प्रकार.# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,91,427(24 घंटे में 1,304)
एक्टिव मरीज – 11,148
रिकवर – 1,79,351(24 घंटे में 1,422)
मृत्यु – 927 (24 घंटे में 02)

# सम्पूर्ण भारत देश में
कुल संक्रमित -68,32,988(24 घंटे में 78,809)
एक्टिव मरीज – 9,01,924
रिकवर – 58,24,462(24 घंटे में 83,209)
मृत्यु – 1,05,554(24 घंटे में 963)

#सम्पूर्ण विश्व में –
कुल संक्रमित – 36 M
मृत्यु – 1.05 M

Visits: 84

Leave a Reply