कोरोना अपडेट ! जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची चार हजार के करीब

गाजीपुर। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। मंगलवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 3977 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल मंगलवार तक जिले के 125193 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से 124170 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 120193 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3977 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 1023 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
मंगलवार शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो वहीं संक्रमित 3977 मरीजों में से कुल 1575 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 218 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार होम क्वॉरेंटाइन में 147, वाराणसी में 28,जिला अस्पताल में 07 और अन्य जनपदों में 13 मरीज भर्ती हैं। वहीं 23 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
नए पाये गये मरीजों में सैदपुर में तीन तथा पीरनगर,अलीपुर मदरा, नदुला हाजीपुर, मुख्य डाकघर,रसूलपुर बेलवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर, खुर्दपुर फदनापुर,महेनगांव,गरुआ मकसूदपुर, बिरनो, जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर गाजीपुर,माधोपुर, घोघवा,पहाई तथा उपैदा भांवरकोल में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 4,20,937(24 घंटे में 3,500)
एक्टिव मरीज – 44,031
रिकवर – 3,70,753(24 घंटे में 4,432)
मृत्यु – 6,153(24 घंटे में 61)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,90,123(24 घंटे में 1265)
एक्टिव मरीज – 11,268
रिकवर – 1,77,929(24 घंटे में 1,255)
मृत्यु – 925 (24 घंटे में 01)

# सम्पूर्ण भारत देश में
कुल संक्रमित -67,54,179(24 घंटे में 71,869)
एक्टिव मरीज – 9,07,379
रिकवर – 57,41,253(24 घंटे में 81,945)
मृत्यु – 1,04,591(24 घंटे में 990)

# सम्पूर्ण विश्व में –
कुल संक्रमित – 35.5 M
मृत्यु – 1.04 M

Visits: 84

Leave a Reply