मैजिक पर लदे दो गायों सहित तीन गौ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में जनपद में हो रहे गो वंश व पशु तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में करण्डा थाना पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मैजिक पर लदे दो गो वंशीय पशुओं को बरामद किया है।
बताया गया कि पुलिस टीम जेवल बाजार में चक्रमण कर रही थी, तभी बजरिये मुखबीर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति छुट्टा पशुओं को वध हेतु बिहार ले जाने हेतु मैजिक में लाद रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर विश्वास थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी रामपुर मांझा अपनी पुलिस टीम के साथ चौकन्ना होकर आगे बढ़े। जेवल से होरिलपुर जाने वाली सड़क पर मैजिक आती दिखायी दी। पुलिस ने मैजिक से तीन अभियुक्तों सहित दो पशुओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज यादव पुत्र नन्दू यादव, अजीत उर्फ गोरख यादव तथा करिया खरवार पुत्र सरोज खरवार निवासीगण ग्राम मांझा थाना करण्डा गाजीपुर रहे।
पुलिस ने विधिक कारर्वाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेंज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष करण्डा अजय कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी रामपुर मांझा उपनिरीक्षक रामाश्रय राय आरक्षीगण नागेन्द्र कुमार, संजय पाल, रमन कश्यप,अभिषेक कुमार तथा कृष्णा कन्नौजिया थाना करण्डा गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 167

Leave a Reply