कोरोना अपडेट ! कुल 3820 संक्रमितों के साथ मृतकों की संख्या हुई 48

गाजीपुर। जिले में कल सोमवारवार को 17 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3820 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 114719 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 113839 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 110019 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3820 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 880 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3820 मरीजों में से 02( लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1543 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 284 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। वहीं मृतकों की संख्या 48 हो चुकी है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 15 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 203, वाराणसी में 26,जिला अस्पताल में 05, वुद्धम शरणम् विद्यालय में 06 और अन्य जनपदों में 05 मरीज भर्ती हैं। वहीं 34 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
कल नए पाये गये मरीजों में गाजीपुर में तीन,
कटया लहंग राजापुर व कुद्दनपुर में दो तथा गुम्मा, रामबन,रायपुरी बाघपुर, मरदह, सहकारी कालोनी आमघाट, खजूरगांव,देवरिया जमानियां, पियरी, मानिकपुर कोटे करण्डा,तथा अविहसन में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 3,90,875(24 घंटे में 3,790)
एक्टिव मरीज – 53,953
रिकवर – 3,31,270(24 घंटे में 5,382)
मृत्यु – 5,652(24 घंटे में 58)

इसी प्रकार # देश में –…….
कुल संक्रमित -61,43,019(24 घंटे में 69,668)
एक्टिव मरीज – 9,47,235
रिकवर – 50,98,573(24 घंटे में 85,194)
मृत्यु – 96,3 51(24 घंटे में 775)

#सम्पूर्ण विश्व में –
कुल संक्रमित – 33.2 M
मृत्यु – 999 K

Visits: 40

Leave a Reply