कोरोना अपडेट ! नये संक्रमितों के साथ लगातार बढ़ रही है मृतकों की संख्या

गाजीपुर। जिले में कल बुधवार को 46 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3700 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 109362 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 107853 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 104153 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3700 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 1509 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 46 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3700 मरीजों में से आज 03 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1510 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 353 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि दो नये रोगियों की मृत्यु के साथ अब मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हो चुकी है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 17 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 233, वाराणसी में 21,जिला अस्पताल में 4,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 16 और अन्य जनपदों में 7 मरीज भर्ती हैं। वहीं 55 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
कल नए पाये गये मरीजों में सेमरौल,गौरतियारा बाराचवर, थाना सादात तथा सलेमपुर मुहम्मदाबाद में तीन-तीन, गाजीपुर शहर,मुहम्मदाबाद तथा व्रह्मपुरा करण्डा में दो-दो मरीज पाये गये हैं, तो वहीं चौरा,गन्धपा, असावर, बलटापा,चौराबोझ,गोपालपुर पाण्डेयपुर, वीरपुर, सकलेनाबाद, महराजगंज, सीआईएसएफ अफीम फैक्ट्री, अनापुर सरिया, नगरपालिका, पचोखर,खडवाल नवली,पाली,कस्बा जमानियां, लावा सुभाखरपुर, नियाजी,मरदह, अतरसुआं, मोहनपुरवा, पुलिस लाइन, कठाव गौसपुर, थाना बिरनों,एसडीओ विद्युत दिलदारनगर, कनौर, क्षेत्रामिति वद्धुपुर, दौलतनगर तथा मनगांवा मरदह में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 3,69,686 (24 घंटे में 5,143)
एक्टिव मरीज – 61,698
रिकवर – 3,02,689 (24 घंटे में 6,506)
मृत्यु – 5,299 (24 घंटे में 87)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,73,063(24 घंटे में 1,598)
एक्टिव मरीज – 13,642
रिकवर – 1,58,546 (24 घंटे में 1490)
मृत्यु – 874 (24 घंटे में 01)

# देश में –
कुल संक्रमित -57,30,184(24 घंटे में 86,703)
एक्टिव मरीज – 9,66,343
रिकवर – 46,71,850(24 घंटे में 87,458)
मृत्यु – 91,173(24 घंटे में 1,123)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 31.8 M
मृत्यु – 974 K

Visits: 67

Leave a Reply