कोरोना अपडेट ! 43 मृतकों संग संक्रमितों की संख्या हुई 3636

गाजीपुर। जिले में कल सोमवार को 19 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3636 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले के 1 लाख 06529 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 105274 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 101638 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3636 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 1255 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3636 मरीजो में से आज 08 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1503 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 361 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि दो नये रोगियों की मृत्यु के साथ अब मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो चुकी है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 17 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 270, वाराणसी में 20,जिला अस्पताल में 4,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 16 और अन्य जनपदों में 7 मरीज भर्ती हैं। वहीं 27 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
कल नए पाये गये मरीजों में मीरपुर भड़सर में चार,ससना, प्रकाश नगर,तथा नगसर में दो-दो मरीज पाये गये हैं, तो वहीं बहादीपुर,मलिकपूरा मुहम्मदाबाद,दिलदारनगर, महुआबाग, मुहम्मदाबाद, पीएचसी जमानियां, मरदह,पखनपुरा तथा नलकूप खण्ड गाजीपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 3,58,893(24 घंटे में 4,618)
एक्टिव मरीज – 64,164
रिकवर – 2,89,594(24 घंटे में 6,320)
मृत्यु – 5,135(24 घंटे में 88)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,69,856(24 घंटे में 1,314)
एक्टिव मरीज – 13,161
रिकवर – 1,55,824(24 घंटे में 1381)
मृत्यु – 870 (24 घंटे में 06)

# देश में –
कुल संक्रमित -55,60,105(24 घंटे में 74,493)
एक्टिव मरीज – 9,75,623
रिकवर – 44,49,720(24 घंटे में 1,02,070)
मृत्यु – 88,965(24 घंटे में 1,056)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 31.1 M
एक्टिव मरीज – 9.8 M
रिकवर – 21.3 M
मृत्यु – 962 K

Visits: 60

Leave a Reply