चोरी की बाइक संग अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने चोरी के वाहन सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया गया कि पुलिस कप्तान के निर्देशन में
पुलिस टीम संध्या समय क्षेत्र के बखरियाडीह बाँध (रसड़ा बार्डर) पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान वहां से गुजर रही बाइक को रोककर पुलिस टीम ने मोबाइल एप ई चालान से चेक किया तो मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर प्रो पर टीवीएस स्पोर्ट्स यूपी 60 जेड 5241 का कूटरित नम्बर प्रदर्शित हुआ। संदिग्ध प्रतीत होते ही पुलिस ने चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ में चालक ने बताया कि वह मनीष यादव पुत्र बच्चू लाल यादव निवासी ग्राम सुरही थाना नरही जनपद बलिया का निवासी है। उसने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल दर्जी मोहल्ला नई बाजार वार्ड न0 7 बक्सर बिहार से चोरी कर के उसका असली नम्बर बीआर 44 बी 8545 हटाकर उस पर कूटरचित नम्बर यूपी 60 जेड 5241 लगाकर उसे असली नम्बर व अपनी मोटरसाइकिल बताते हुये उपयोग मे ला रहा था।
पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल के चेचिस नम्बर से उक्त मोटरसाइकिल के वास्तविक स्वामी मो. सादिक पुत्र स्व. मो. गफ्फार दर्जी निवासी दर्जी मोहल्ला नई बाजार वार्ड न0 7 बक्सर को सूचित किया तो उसने बताया कि उसकी मोटरसाईकिल वर्ष 2019 मे चोरी हो गयी थी जिसमे उसने थाना बक्सर नगर में चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
बरामद कूटरचित चोरी की मोटरसाईकिल के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए वाहनचोर को जेल भेंज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार तथा कान्स्टेबल धीरज कुमार, राजेन्द्र कुमार व दिलीप कुमार थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
शामिल रहे।

Visits: 39

Leave a Reply