अनियंत्रित कार ने ली संतोष यादव की जान

गाजीपुर। जखनियां तहसील क्षेत्र के ददरा गांव के पास हमीद मार्ग पर अनियंत्रित कार ने एक अधेड़ की जीवन लीला छीन ली।
बताया गया कि रात 10.30 बजे पिता को खाना देकर सन्तोष यादव 35वर्ष पुत्र चंद्रजीत यादव घर लौट रहे थे। उसी दरम्यान मलिकपुरा की ओर से दुल्लहपुर को जा रही अनियंत्रित कार सड़क छोड़ किनारे आ गयी और संतोष को रौंदते हुए आगे सड़क के किनारे झाड़ियों से होती हुई गड्ढे में जा गिरी। कार के एयरबैग खुलने से चालक सहित चारो लोग बाल बाल बच गये। कार के धक्के से अधेड़ की मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवार दो लोंगो को पकड़ कर उनकी धुनाई कर दी जबकि दो सवार मौके से फरार हो गए। कार मऊ जिले के पचिस्ता के प्रधान बतायी जा रही है।
मृतक किसान की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की शादी वर्ष 2004 में रामपुर बलभद्र गांव की बिंदु देवी के साथ हुई थी। उनकी तीन पुत्रियां शिल्पा,प्रियांशी व दिव्यांशी है। दोनों कार सवारों को भीड़ से छुड़ाकर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में हमीद मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं थानाध्यक्ष दुल्लहपुर जितेंद बहादुर सिंह के जाम खुलवाने के लिए लाठीचार्ज की बात पर ग्रामीण उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। मौके की नजाकत को समझते हुए उपजिलाधिकारी सूरज यादव और क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने उचित कार्यवाही व आर्थिक मुआवजा के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया। इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।
रिपोर्ट – संजय चौबे / प्रकाश गुप्ता

Visits: 192

Leave a Reply