आज और कल बंद रहेगा जिला न्यायालय

गाजीपुर ।कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार दस व ग्यारह सितम्बर को जनपद न्यायालय के सम्पूर्ण न्यायालय परिसर एवं परिसर स्थित अधिवक्ताओं के चेम्बर का पूर्ण सेनेटाईजेशन कराने हेतु न्यायालय बंद रहेगा। इसके क्रम में कल दिनांक 10.09.2020 को निम्न टाइम स्लाट में विडियोकांफ्रेसिंग से सुनवाई करने के लिए आदेश किया गया। सुनील कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक, मो0 रिजवानुल हक प्रथम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, गाजीपुर पूर्वान्ह 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक, गुलाब सिंह विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट अपरॉह 12ः30 बजे से 01ः30 बजे तक, विष्णु चन्द्र वैश्य चतुर्थ अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट अपरॉह 02ः00 बजे से 03ः00 बजे तक, घनश्याम शुक्ला सिविल जज सीनियर डिवीजन गाजीपुर अपरॉह 3ः00 बजे से 4ः30 बजे तक निर्धारित है। 11.09.2020 को निम्न टाइम स्लाट में विडियोकांफ्रेसिंग से सुनवाइ्र करने के लिए आदेश किया गया है। शम्भवी न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक, लक्ष्मी कान्त राठौर तृतीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, गाजीपुर पूर्वान्ह 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक, गौरव कुमार पंचम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय गाजीपुर अपरॉह 12ः30 बजे से 01ः30 बजे तक, अजय श्रीवास्तव अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो न्यायालय, द्वितीय गाजीपुर अपरॉह 02ः00 बजे से 03ः00 बजे तक एवं गंगा शर्मा सिविल जज जूनियर डिवीजन गाजीपुर अपरॉह 3ः00 बजे से 4ः30 बजे तक निर्धारित हैं।

Visits: 88

Leave a Reply