कोरोना अपडेट ! 51 संक्रमितों संग संख्या हुई 3110

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शनिवार को 51 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3110 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 51 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 3110 मरीजो में से आज 17 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1322 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 456 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। जबकि कल एक नयी मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या 30 हो चुकी है,
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार, शम्मे गौसिया अस्पताल में 50 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 272, वाराणसी में 25,जिला अस्पताल में 7,अवध होटल में 9,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 24 और अन्य जनपदों में 3 मरीज भर्ती हैं। वहीं 66 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
नए पाये गये मरीजों में सिविल कोर्ट में पांच, अष्टभुजी कालोनी में तीन,बालापुर, पद्दुमपुर, जखनियां, ढोढ़ापार चौराहा व खोवा मंडी में दो-दो मरीज पाये गये हैं तो वहीं पलिया, महमूदपुर, असांव,गगरन,सीआईएसएफ इकाई गाजीपुर, देवकठिया, लालदरवाजा, नबाबगंज,पीर नगर, टेढ़ी बाजार, रेवतीपुर, रामपुर बलभद्र, कपूरपुर,मुर्कीकला, लंका, बसोकापूरा, सिंगेरा, जमानियां,बुढ़ाडीह जमानियां, जबरापार, सिधौना, सैयदवाड़ा, चौरा, बारा, एसबीआई मुहम्मदाबाद, बरौनी, बिजहरी,रिवर बैंक कालोनी, नगर रसरा बलिया, रजागंज, सेवराई तहसील, डीपीओ कार्यालय विकास भवन व देवा दुल्लहपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 2,59,765(24 घंटे में 6,590)
एक्टिव मरीज – 59,963
रिकवर – 1,95,959(24 घंटे में 5,141)
मृत्यु – 3,843(24 घंटे में 81)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे -………
कुल संक्रमित – 1,45,861(24 घंटे में 1,727)
एक्टिव मरीज – 16,734
रिकवर – 1,28,376(24 घंटे में 1,965)
मृत्यु – 750(24 घंटे में 09)

# देश में -………..
कुल संक्रमित -41,10,839(24 घंटे में 90,600)
एक्टिव मरीज – 8,61,866
रिकवर – 31,77,673(24 घंटे में 73,161)
मृत्यु – 70,679(24 घंटे में 1,044)

# विश्व में -………
कुल संक्रमित – 26.6 M
एक्टिव मरीज – 8.9 M
रिकवर – 17.7 M
मृत्यु – 875 K

Visits: 75

Leave a Reply