विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में उड़ाका दल द्वारा की जा रही है कोरोना के दिशा निर्देशों की अनदेखी

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा जारी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं परीक्षार्थियों द्वारा मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों पर जारी है। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा परीक्षार्थियों को एक-एक मीटर की दूरी पर बैठा कर परीक्षा दिलाने की कार्यवाही पूर्ण की गई है।
परीक्षा के दौरान सबसे खतरनाक पहलू यह रहा की पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सचल दस्ता टीडी कालेज जौनपुर से विभिन्न परीक्षा केंद्रों की जांच करता हुआ जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंच परीक्षार्थियों की जांच करता रहा। इससे परीक्षार्थियों में घोर रोष व्याप्त है। परीक्षार्थियों का कहना है कि इससे उन में भय का माहौल बन गया है। उड़ाका दल की टीम विभिन्न जनपदों और विभिन्न केंद्रों से होते हुए अनेकानेक परीक्षार्थियों को छूते और उनकी जांच करते हुए आगे बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना महामारी हेतु केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बनाया गया नियम कानून सब बेमानी हो रहा है। सचल दस्ते द्वारा किसी एक भी कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थी का जांच करने के उपरांत अन्य परीक्षार्थियों की जांच की गई तो उनमें कोरोना महामारी के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर पाबंदी लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि विशेष परिस्थितियों में किसी परीक्षार्थी के जांच की आवश्यकता हो तो पूरी तरह सैनिटाइजेशन का प्रयोग करते हुए ही जांच की जाये, अन्यथा कि स्थिति में परीक्षा पूर्ण होने के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी को संक्रमण होगा तो उसकी सारी जिम्मेदारी सचल दस्ते व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

Visits: 140

Leave a Reply