कोरोना वायरस के 40 संक्रमितों संग संख्या हुई 2964

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में वुधवार को 40 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2964 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 40 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 2964 मरीजो में से अभी तक 1285 ठीक हो कर घर जा चुके हैं। कल एक नयी मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या 27 हो चुकी है, जबकि 462 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 70 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 283, वाराणसी में 23,जिला अस्पताल में 6,अवध होटल में 9,वुद्धम शरणम् विद्यालय में 17 और अन्य जनपदों में 2 मरीज भर्ती हैं। वहीं 52 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
नए पाये गये मरीजों में शादियाबाद में ग्यारह, भदौरा में चार, जमुआव व सेवराई में तीन तीन, बघौल में दो मरीज पाये गये हैं तो वहीं मलिकपुर सैदपुर, फुल्लनपुर,रिवर बैंक कालोनी, चोचकपुर,गौसपुर, मिर्ची,विकास भवन,मनियां, गोपालपुर, सहेड़ी, बबेड़ी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानियां, सैदपुर, पुलिस लाइन व जंगीपुर बिरनो में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी क्रम में

# उत्तर प्रदेश में ..…..
कुल संक्रमित – 2,41,439 (24 घंटे में 5,682)
एक्टिव मरीज – 56,459
रिकवर – 1,81,364 (24 घंटे में 4,687)
मृत्यु – 3,616(24 घंटे में 74)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,40,234(24 घंटे में 1,969)
एक्टिव मरीज – 16,107
रिकवर – 1,23,404(24 घंटे में 1,803)
मृत्यु – 722(24 घंटे में 13)

# देश में –
कुल संक्रमित -38,48,968(24 घंटे में 82,860)
एक्टिव मरीज – 8,13,489
रिकवर – 29,67,396 (24 घंटे में 67,874)
मृत्यु – 67,486(24 घंटे में 1,026)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 25.8 M
एक्टिव मरीज – 8.7 M
रिकवर – 17.1 M
मृत्यु – 859 K

Visits: 99

Leave a Reply