अवैध शराब संग दो तस्कर, असलहे व वाहन के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना जमानियां पुलिस ने क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों से दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4800 शीशी शराब, दो असलहे तथा दो वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.ओम प्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों को दी। बताया गया कि पुलिस को पहली सफलता क्षेत्र के देवढी पिकेट पर कल वाहन चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस टीम ने जब वहां से गुजरती हुई स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया गया तो वह वापस मोड़कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे करमहरी के पास घेरकर पकड़ा गया। अभियुक्त की जामा तलाशी में एक अवैध तमंचा, एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वाहन की जांच में 2400 शीशी शराब भरी पायी गयी। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस शराब को हम बिहार बेचने ले जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त शम्भू नाथ यादव पुत्र भरत यादव निवासी नईगंज लाइन बजार जिला जौनपुर का निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेंज दिया।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह उपनिरीक्षक द्वय विनय कुमार सिंह व सेनापति सिंह,आरक्षीगण सौरभ, गोविन्द,बलवन्त सिंह, गोविन्द निर्मल तथा रत्नेश शामिल रहे।

दूसरी घटना क्षेत्र के अभईपुर में वाहन चेकिंग के दौरान घटी। चेकिंग के दौरान तलाशपुर से ढेवड़ी की तरफ से जा रही पिकअप को रोका गया। पिकअप के पीछे प्रेस अमर उजाला लिखा हुआ था। पिकअप को चेक करने पर उसमें 2400 शीशी अवैध शराब पायी गयी जो बिहार बेचने के लिए जा रही थी। अभियुक्त की जामा तलाशी में उसके पास से अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त मो. कासिम पुत्र सज्जाद अली धर्मराज आजाद लोहता जनपद वाराणसी का निवासी है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेंज दिया।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता, आरक्षीगण सकेन्द्र सिंह, नीरज सरोज व मैथिली थाना जमानिया गाजीपुर शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने दोनों पुलिस टीमों को पांच पाच हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Visits: 62

Leave a Reply