कई घटनाओं का वांछित,जिले का टापटेन इनामियां अपराधी साथी टापटेन अपराधी संग चढ़ा पुलिस के राडार पर, किया कई खुलासा

गाजीपुर। वांछित एवं ईनामियां अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहद बरेसर थाना पुलिस ने 25000 रुपये के इनामियां व जनपदीय टॉप-10 शातिर अभियुक्त के साथ थाने के टाँप-10 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में आज पत्र प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक यादव उर्फ मंगला यादव पुत्र हरिकिशन यादव निवासी राजापुर कला थाना कासिमाबाद गाजीपुर तथा निखिल यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र गोकुल यादव निवासी परभूपुर थाना बरेसर गाजीपुर हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से हीरो होन्डा स्पेलेन्डर,एक पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस, एक देशी रिवाल्वर मय कारतूस तथा एक किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया।
बताया गया कि पुलिस टीम शाम को अलावलपुर चौराहे पर मौजूद थी, तभी मुखबीर ने सूचना दी कि पंजहूराबाद से अलावलपुर की तरफ दो बदमाश मोटरसाइकिल से आ रहे है। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो टीमें गठित कर चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद ही एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो वे वापस मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किये परन्तु मोटरसाइकिल फिसलने के कारण गिर गये। गिरने के बाद वे मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिये। पुलिस टीम द्वारा बचते बचाते हुए घेराबन्दी कर दोनो बदमाशों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग गांजा बेचने जा रहे थे। गांजा बेंचकर जो पैसा मिलता उससे हमलोग संतलाल वर्मा निवासी क्या कासिमाबाद की हत्या करते क्योंकि वह मुखबीरी करके पुलिस से पकड़वाकर हमलोगो को जेल भेजवाया था। इससे पहले हमलोग न्यायीपुर के ग्राम प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला कर चुके हैं, वहीं 24 जूलाई 2020 को हमलोग ग्राम प्रधान के समर्थक गंगा शर्मा निवासी भोपितपुर की रात में उस्तरा से रेत कर हत्या कर भाग गये थे। जो मोटरसाइकिल हम लोगो के पास से बरामद हुई है इसको हम दोनो ने मिलकर छिनैती की थी। अभिषेक यादव पर तेरह तथा निखिल यादव पर छह अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार, उपनिरीक्षक जितेन्द्र उपाध्याय, आरक्षीगण अवधेश सिंह राणा, यशवंत सिन्हा, दुर्गेश खरवार, ज्ञान सिंह प्रजापति, अभिषेक यादव व महिला कान्स्टेबल खुशबु पाठक थाना बरेसर गाजीपुर शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस की कामयाबी पर ₹10000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Visits: 59

Leave a Reply