कोरोना वायरस के 76 संक्रमितों संग संख्या हुई 2683

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गुरुवार को 76 और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2683 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 76 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित 2683 मरीजो में से अभी तक 1214 ठीक हो कर घर जा चुके। जिले में 23 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 456 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 42 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 271, वाराणसी में 29,जिला अस्पताल में 5,अवध होटल में 3, अन्य जनपदों में 2 मरीज भर्ती हैं। वहीं 104 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही। नए पाये गये मरीजों में रेलवेस्टेशन पर छह,थाना सुहवल में चार,
रसूलपुर कंधवारा व कैथवलिया जमानियां में तीन तीन,सैदपुर,दाउदपुर मुहम्मदाबाद,मलिकपुरा मुहम्मदाबाद, मुहम्मदाबाद,सायर भदौरा व बहरियाबाद में दो-दो मरीज पाये गये हैं तो महिबुल्लाहचक सैदपुर,इंदिरा नगर, नेवादा, होलीपुर , तरवानिया, सोनाड़ी, मंगल बाजार, यूसुफपुर, उतराव करीमुद्दीनपुर, बहरामपुर, चांड़ीपुर, जंगीपुर बिरनो, बघोल, गाज़ीपुर, डीलिया, अहलादपुर सैदपुर, बघांव, शेरपुर, रेलवे स्टेशन,फुल्लनपुर,देवीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया, देवचन्दपुर, तलवल, नसरतपुर, सनिया पुर नायकडीह, फतेहपुर, गहमर,अंधऊं, पुलिस लाइन, सदरजहांपुर, बारोडीह, करीमुद्दीनपुर, बहरियाबाद महरूपुर मुहम्मदाबाद, बजरंग कॉलोनी वमुख्य चिकित्सा अधिकारी निवास में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 2,08,419 (24 घंटे में 5,391)
एक्टिव मरीज – 52,309
रिकवर – 1,52,893 (24 घंटे में 4,331)
मृत्यु – 3,217(24 घंटे में 76)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,28,850(24 घंटे में 1,860)
एक्टिव मरीज – 18,491
रिकवर – 1,09,696(24 घंटे में 2,931)
मृत्यु – 662(24 घंटे में 9)

# देश में -…….
कुल संक्रमित -33,84,575(24 घंटे में 77,998)
एक्टिव मरीज – 7,39,248
रिकवर – 25,83,063 (24 घंटे में 59,620)
मृत्यु – 61,694(24 घंटे में 1,065)


# विश्व में –
कुल संक्रमित – 24.3 M
एक्टिव मरीज – 8.4 M
रिकवर – 15.9 M
मृत्यु – 828 K

Visits: 87

Leave a Reply