महिलाओं के बढ़ते कदम…….

गाजीपुर। महिला सशक्तिकरण का बोलबाला अब जिले में दिखाई देने लगा है। शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जहां महिला वर्ग ने अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है,वहीं अब उठाईगिरी व छिनैती के क्षेत्र में भी काफी आगे निकल अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।
महिला सशक्तिकरण का ऐसा ही एक नजारा आज प्रातः शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका में दर्शनीय रहा,जहां आटो में बैठी महिला का चेन खींचकर दो महिलाओं ने भागने का प्रयास किया परन्तु मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा।
बताया गया कि क्षेत्र के महाराजगंज निवासिनी गुलाबी देवी आटो में बैठी थी,तभी मौका देखकर दो महिलाएं झटके से उनके गले में पहनी सोने की चेन खींचकर भागने लगी। भौचक्का गुलाबी देवी के शोर मचाने पर भाग रही महिलाओं को दौड़ाकर दबोच लिया और उनके कब्जे से चेन भी बरामद कर लिया।
गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वमी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाएं पूजा और आरती हैं जो जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल गांव की रहनेवाली हैं। दोनों के विरुद्ध छिनैती का मुकदमा दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी है।

Views: 43

Leave a Reply