जमीनी विवाद में पत्रकार की हत्या

बलिया (उत्तर प्रदेश)। जमीनी विवाद में रंजिशन एक पत्रकार को विपक्षियों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। यह दुस्साहसिक घटना फेफना थाना क्षेत्र के फेफना निवासी पत्रकार रतन सिंह के साथ सोमवार की रात पौने नौ बजे घटी। रतन सिंह सहारा समय चैनल के पत्रकार थे। बताया गया कि फेफना निवासी पत्रकार रतन सिंह सिंह 42 वर्ष पुत्र विनोद सिंह का गांव में पुराना मकान है, जहां पट्टीदारों से विवाद चलता है। रतन सिंह का नया मकान रसड़ा फेफना मार्ग पर बना हुआ है। कल सोमवार की शाम रतन सिंह अपने पुराने मकान पर गए हुए थे, जहां हमलावरों ने दौड़ा लिया। वहां से वह जान बचाने के लिए भागे। उसी दरम्यान हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर फेफना थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय सदलबल मौके पर पहुंच उच्चाधिकारियों को सूचित कर कारर्वाई में जूट गये। सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सदर चंद्रकेश सिंह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फेफना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को दस लाख की आर्थिक सहायता का तथा दोषियों के विरुद्ध कारर्वाई का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि गत दिसम्बर माह में दोनों पक्षों में टकराव हुआ था जिसमें दोनों पक्षों ने मुकदमा दर्ज कराया था। फेफना थानाध्यक्ष निरीक्षक शशिमौली पांडेय को लापरवाही के चलते निलम्बित कर दिया गया है।

Views: 72

Leave a Reply