हत्या! चुनावी चर्चा में बीडीसी सदस्य को मारी गोली

आजमगढ़। पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा और फिर विवाद एक बीडीसी सदस्य को भारी पड़ गया। विवाद के चलते ही विपक्षियों मे से किसी ने उसे गोली मारकर लहुलूहान कर दिया। आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के नवादा बाजार में यह घटना कल सोमवार की रात घटी। बीडीसी सुरेंन्द्र यादव 36 वर्ष को गोली लगने से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। उसके पक्ष के आक्रोशित लोगों ने तीन बाइकों मे आग लगा दी। पुलिस के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी बीडीसी सदस्य सुरेंन्द्र यादव कल सोमवार की देर रात करीब दस बजे कस्बे में चुनावी चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष से उनकी कहासुनी हो गयी। इसी दौरान किसी ने बीडीसी सदस्य को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में परिजन सुरेन्द्र यादव को आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाते ही भारी पुलिस बल के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात है। डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर बीडीसी सदस्य की हत्या हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमें सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। घटना में शामिल हमलावरों के खिलाफ गैंगस्टर कानून और रासुका लगाने के निर्देश दिये गये है।

Views: 37

Leave a Reply