अवैध शराब संग तीन धराये

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण,विक्री व तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहद थाना जमानियां पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम कसेरा पोखरा में दबिश देकर आरपी ईट भट्टा से तीन अभियुक्तों सहित 200 लीटर शराब व 2000 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त जमानियां थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। इसमें वकील खान पुत्र मुस्ताक और रामपरीखा पासी पुत्र स्व0 बालरुप कसेरा पोखरा के तथा राजू उर्फ राजनाथ पुत्र स्व० श्याम नारायन पासी सराय मुराद अली के निवासी हैं।
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नौशादर, फिटकरी यूरिया आदि मिलाकर शराब बनाते है। इसकी विक्री ज्यादा होती है और पैसा भी अधिक मिलता है।
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहथ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेंज दिया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध शराब व लहन बरामद करनेवाली टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी व अनिल कुमार पाण्डेय, आरक्षीगण बलवंत सिंह, रत्नेश सिंह, गोबिन्द सिंह निर्मल, गोविन्द सिंह, विवेक पाण्डेय और महिला आरक्षी अंजू व पूजा सिंह शामिल रहीं।

Visits: 38

Leave a Reply