कोरोना अपडेट ! 76 नये संक्रमितों के साथ आंकड़ा पहुंचा 2423

गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कल शुक्रवार को कुल 76 नये संक्रमित पाये गये।
इस बात की जानकारी कोरोना प्रभारी डा.उमेश कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, 76 नए संक्रमितों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2423 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 548 है। कल डिस्चार्ज 15 मरीजो के साथ डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1094 हो गई है तो वही अब पतक 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 102 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 297, बीएचयू में 37,जिला अस्पताल में 11,अवध होटल में 7, वुद्धम शरणम विद्यालय में 7, अन्य जनपदों में 2 मरीज भर्ती हैं। वहीं पुराने 9 मरीजों के साथ कल के 76 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी है।
सूची में पाए गए 76 नए संक्रमित मरीजों में मुहम्मदाबाद में आठ,मलिकपुरा व जखनियां में चार-चार,नियाजी व पड़री में तीन-तीन, हंसराजपुर,बहुप. व बाराचवर में दो-दो मरीज पाये गये हैं।
इसी प्रकार बस्तपु, थाना सुहवल,भाला, सिविल न्यायालय, गंगौली, सुल्तानपुर, सेमरा, जवाहर, सिलाईच, सिधौना, सोनाड़ी, सलेमपुर, दाउदपुर, विशेश्वरगंज, रौजा, देवसिया, अहिरौली, सूरतापुर, उसियां, शेखपुरा, जिला अस्पताल, बदरपुरा, मि
मेरानपुर, फातिमपुर सादात, नादेपुर सादात, शाहापुर सुसुदा पच., सबुआ करंडा, जंगीपुर बिरनो, बेलहरी बुढ़ानपुर जखनिया, जाहीं, आराजी बा., भाभो, बहुरा, दौलतपुर, विक्रम, दंडाप, भुड़कुड़ा, चांड़ीपुर, विजहरा,अलावलपुर, सबुआ, खानपुर, मरदह, चपर मरदा, खानपुर सानी तथा नखपुरा मे एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार…………..

उत्तर प्रदेश में …….

कुल संक्रमित – 1,72,239 (24 घंटे में 4,905)
एक्टिव मरीज – 47,785
रिकवर – 1,26,657(24 घंटे में 5,567)
मृत्यु – 2,797(24 घंटे में 64)

इसी प्रकार………………

बिहार प्रांत मे –

कुल संक्रमित – 1,17,671 (24 घंटे में 2,461)
एक्टिव मरीज – 25,241
रिकवर – 91,841(24 घंटे में 3,678)
मृत्यु – 588 (24 घंटे में 14)

देश में –

कुल संक्रमित -29,73,368(24 घंटे में 69,028)
एक्टिव मरीज – 6,96,099
रिकवर – 22,20,799 (24 घंटे में 62,858)
मृत्यु – 55,928 (24 घंटे में 953 )


विश्व में –

कुल संक्रमित – 22.6M
एक्टिव मरीज – 8 .1 M
रिकवर – 14.5 M
मृत्यु – 792 K

Visits: 139

Leave a Reply