नहर के टेल तक पानी पहुंचाने और गो आश्रय केन्द्र पर पशुओं की सुरक्षा के लिए दिये डीएम ने निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने आज गंगा नदी क्षेत्र के सेमरा कटान क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर वहां चल रहे बोल्डर कार्य,
पीचिंग कार्य का निरीक्षण किया। वहां की स्थिति को देखते हुए उन्होने वहां बांस का ठाट बनाकर गंगा को मोड़ने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश देवकली पम्प कैनाल के अधिकारियों को दिया। इसके बाद डीएम ने वीरपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण किया तो वहां 20 हार्सपावर का मोटर जला पाया गया तथा दो 10-10 हार्सपावर को मोटर चलता पाया गया। जिलाधिकारी ने नहर मे समय-समय पर पानी न छोड़े जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लधु डाल नहर के
अधिकारियों को निर्देशित किया कि नहर की साफ-सफाई कराते हुए हर हाल मे टेल तक पानी पहुंचाया जाय जिससे किसानों को पानी की परेशानी न हो।

                                                           इसके उपरांत जिलाधिकारी ने करीमुद्दीनपुर मे बनाये गये स्थायी गौ आश्रय केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था के बारे मे विस्तार से जानकारी ली

तथा पशुओ को चारा, पानी, दवा, आदि की उपलव्धता एवं उनको रोगो से बचाने के
उपायो के सम्बन्ध मे भी पूछताछ की।

इस दौरान उन्होने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि इस स्थायी गोवंश आश्रय केन्द्र मे किसी प्रकार की शिकायत नहीं
मिलनी चाहिए अन्यथा उसके लिए सीधे केन्द्र प्रभारी जिम्मेदार होगे।

Visits: 46

Leave a Reply