कोरोना अपडेट ! प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिली सर्वाधिक संख्या

गाजीपुर। जिले में कल वृहस्पतिवार की शाम 41 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। 
   चिकित्साधिकारी डा.उमेश कुमार द्वारा कल बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में 41 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,जबकि अब तक 13लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
    कल शाम कुल प्राप्त 41 नए संक्रमित मरीजों में से सर्वाधिक संख्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर में रही जहां चार मरीज पाये गये। इसके अतिरिक्त दुल्लहपुर, सुकहा तथा सब्जी मंडी में तीन-तीन, जबकि सोनवर,कोड़री,तिवारीपुर, वार्ड नंबर 2,औड़िहार तथा हसनपुर में दो-दो मरीज पाए गए। इसी प्रकार सट्टी मस्जिद,पलिया श्री नगर कैलाश, बक्सद, माल गोदाम, छावनी लाइन,
हैदरगढ़,नवपूरा,सैदपुर, सरहुला आदि क्षेत्रों में एक एक मरीज पाये गये।
       इसी प्रकार…………….
    उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4537 नए मामले सामने आए हैं जबकि 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 40 हजार 775 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 2280 तक पहुंच गई है।
प्रसाद ने बताया कि अभी तक 88 हजार 786 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 49 हजार 709 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सक्रिय मामलों में से 22 हजार 408 लोग होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करा रहे हैं। अब तक होम आइसोलेशन में 43101 लोग जा चुके हैं इनमें से 20398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 94,459 (24 घंटे में 3906)
एक्टिव मरीज -31,467
रिकवर – 62,507 (24 घंटे में 2439)
मृत्यु – 484 (24 घंटे में 10)

# देश में –
कुल संक्रमित -24,59,613(24 घंटे में 64,142)
एक्टिव मरीज – 6,60,348
रिकवर – 17,50,636(24 घंटे में 54,776)
मृत्यु – 48,144(24 घंटे में 1006)

*******

# विश्व में –
1कुल संक्रमित – 20.6 M(24 घंटे में 226K)
एक्टिव मरीज – 7.8 M
रिकवर – 12.8 M
मृत्यु – 749K (24 घंटे में 4,918)

Views: 149

Leave a Reply