कोरोना अपडेट ! मिले 26 नये केस,सेल्फ आइसोलेशन के मरीजों की संख्या हुई 296

गाजीपुर। मंगलवार को कुल 26 नये मरीज पाये गये जिसमें सर्वाधिक संख्या जखनियां तहसील क्षेत्र के सादात व अलीपुर मदरा में तीन-तीन तथा तहसील सैदपुर में दो रीज पाये गये। इसी प्रकार बालचंदपुर, सरया नायकडीह, नवपुरा, पटखोलिया जमानियां, टी 3031, सिधार खुर्द शादियाबाद, पहरमानपुर, करमदेपुर, मदार नंदगंज, यूसुफपुर मुहम्मदाबाद, गाजीपुर,जखनियां तहसील,शिवपुर रेहटीमालीपुर, सुकहा, हंसराजपुर, वार्ड नं.8 सैदपुर,रेलवे जमानियां तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1773 हो गई है जिसमें संक्रमितों की संख्या 753 पहुंची है जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बताया गया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला कलेक्ट्रेट में बनाये गये कोरोना कन्ट्रोल रूम का मंगलवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने औचक निरीक्षण कर होम कोरेन्टाईन किये गये मरीजों की जानकारी ली। बताया गया कि अब तक 296 मरीजो होम कोरेन्टाइन किये गये हैं। जिलाधिकारी ने होम कोनेटाइन मरीजो से दूरभाष के माध्यम से प्रतिदिन सम्पर्क करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी रखने तथा उनकी पूरी फीडबैक लेने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि उनके साथ परिवार का एक व्यक्ति अटेन्डेन्ट के रूप में मौजूद रहे।उसके पास पी पी ई किट, मास्क व सेनेटाईजर अवश्य रहे, तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य अपने मोबाईल में आरोग्य सेतु एप्प /होम आईसोलेशन एप्प अवश्य डाउनलोड रखें और। उन्होने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति को भारत सरकार/राज्य सरकार के द्वारा जारी गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन करना होगा अन्यथा पालन न करने वाले व्यक्ति को जबरन एल वन अस्पताल में भर्ती किया जायेगा।

इसी प्रकार……………

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में मंगलवार को जहां 5130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले वहींआज 56 मरीजों की मौत हो गई।मृतकों का कुल आंकड़ा 2176 जा पहुंचा।

प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 48,998 मरीजों में 20,818 होम आइसोलेशन में हैं।
इसके अलावा 1533 निजी अस्पतालों और एल-1 प्लस की फैसिलिटी के तहत 197 मरीज होटलों और गेस्ट हाउसों में भर्ती हैं।

इसी प्रकार………………

बिहार प्रांत मे –

कुल संक्रमित – 86,812 (24 घंटे में 4071)
एक्टिव मरीज -29,307
रिकवर – 57,039 (24 घंटे में 2,900)
मृत्यु – 465(24 घंटे में 15)

देश में –

कुल संक्रमित -23,28,405(24 घंटे में 61,252)
एक्टिव मरीज – 6,43,643
रिकवर – 16,38,101(24 घंटे में 56,461)
मृत्यु – 46,188(24 घंटे में 835)


विश्व में –

1कुल संक्रमित – 20.2 M(24 घंटे में 256K)
एक्टिव मरीज – 7.7M
रिकवर – 12.5 M
मृत्यु – 739K (24 घंटे में 5,728)

Visits: 118

Leave a Reply