कोरोना अपडेट ! लगातार बढ़ता जा रहा संक्रमण

गाजीपुर। जिले में कल सोमवार की शाम 29 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें सर्वाधिक संख्या नंदगंज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य जमानियां की रही। इन दोनों स्थानों में पांच-पांच संक्रमित तो वहीं सूखा में दो संक्रमित पाए गए थे। इसके अतिरिक्त साईं हॉस्पिटल हैदरगंज, सुधाकरपुर लावा,बाराचवर, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, सेवराई, गहमर, जमानियां, पुलिस लाइन, नवापुरा,दुल्लहपुर, सोनबरसा, मेख, शजहानपुर लखनऊ, मुबारकपुर काजी, मुहम्मदाबाद, रेवतीपुर तथा तहसील जमानियां में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
चिकित्साधिकारी डा.उमेश कुमार द्वारा कल बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में 29 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,जबकि अब तक 12 की मृत्यु हो चुकी है।
कल रात तक प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 1747 हो गई है इसमें 727 एक्टिव मरीज है जबकि 1008 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और मृतक मरीजों की संख्या 12 है।
——–
इसी प्रकार…………….
# उत्तर प्रदेश मे –
कुल संक्रमित – 1,26,722 (24 घंटे में 4,113)
एक्टिव मरीज -47,878
रिकवर – 76,724 (24 घंटे में 4,074)

मृत्यु – 2,120 (24 घंटे में 51)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 82,741 (24 घंटे में 3021)
एक्टिव मरीज -28,151
रिकवर – 54,139 (24 घंटे में 2,824)
मृत्यु – 450(24 घंटे में 21)

# देश में –
कुल संक्रमित -22,67,153(24 घंटे में 53,016)
एक्टिव मरीज – 6,39,693
रिकवर – 15,81,640(24 घंटे में 47,362)
मृत्यु – 45,353(24 घंटे में 887)


# विश्व में –
कुल संक्रमित – 19.9 M(24 घंटे में 274K)
एक्टिव मरीज – 7.8M
रिकवर – 12.1 M
मृत्यु – 732K (24 घंटे में 6,210)

Visits: 137

Leave a Reply