कोरोना न्यू अपडेट ! नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),09अगस्त 2020। जिले में कल शाम 35 कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। फिर बाद में स्वास्थ विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संघर्षों की कुल संख्या 52 बताई गई। इस प्रकार नये पाए गए 52 मरीजों में पुलिस लाइन गाजीपुर में 17, प्राथमिक स्वास्थ्य जमानियां में चार मरीज पाए गये तो रसूलपुर शादियाबाद, सेवैथा, गुरैनी शादियाबाद, सोनार टोली जमानियां, तहसील कासिमाबाद तथा मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर, जमालपुर व मलिकपुरा में दो-दो मरीज पाए गये थे। डंकिनगंज, संवेदना हॉस्पिटल रविंद्रपुरी वाराणसी, जमानियां, सीआईएसएफ यूनिट, पलहानपुर,रामपुर सैदपुर, छतमा मनिहारी, सौरम, नवली, लोदीपुर जमानिया, थाना सुहवल, दिलदारनगर, थाना बड़ेसर ,नवाबगंज व सुहवल में एक-एक मरीज मिले थे।
कल नए पाए गए 35 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 1662 हो गई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों में से कल हुए 55 डिस्चार्ज मरीजों को लेकर कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1008 हो चुकी हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 642 है जबकि अब तक कुल 12 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इससे पूर्व प्रदेश द्वारा जारी लिस्ट में प्रदेश के समस्त जिलों के मरीजों की जानकारी दी गई है जो निम्न है-

उल्लेखनीय है कि कल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4660 नए मामले पाये गये थे।
यह एक दिन में मिले संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि 4660 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 18 हजार 38 हो गई है। इसमें से 69 हजार 833 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इनमें आज ठीक होने वालों की संख्या 2999 रही। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अभी 46177 है। इन लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें से कुछ लोग अस्पताल तो लक्षण रहित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 47 कोरोना मरीजों की जान गई है। इस तरह अबतक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 2028 तक पहुंच गई है।.

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –

कुल संक्रमित – 75,786(24 घंटे में 3992)
एक्टिव मरीज -26,693
रिकवर – 48,673 (24 घंटे में 2,408)
मृत्यु – 419(24 घंटे में 19)

# देश में -आज दोपहर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार..

कुल संक्रमित -21,55,847 (24 घंटे में 3,827)

एक्टिव मरीज – 6,30,368
रिकवर – 14,81,536(24 घंटे में 1,732)
मृत्यु – 43,482 (24 घंटे में 29)


# विश्व में –
कुल संक्रमित – 19.5 M (24 घंटे में 289K)
एक्टिव मरीज – 7.7 M
रिकवर – 11.8 M
मृत्यु – 724 K (24 घंटे में 6,869)

Visits: 264

Leave a Reply