भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड – लखटकिया इनामियां अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),09 अगस्त 2020। जिले की मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के हत्याकांड के एक आरोपी एक लाख के इनामियां अपराधी हनुमान पांडेय उर्फ राकेश पांडेय को, यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में आज रविवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया।
बताते चलें कि गाजीपुर के मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की नवंबर 2005 में दिनदहाड़े गोलीबारी कर हत्या की गयीथी। उस हत्याकांड में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी सहित छह लोगों के साथ मुख्य आरोपित राकेश पाण्डेय को मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर माना जाता था। वर्तमान समय में उस पर प्रदेश के कई जिलों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस के अनुसार- शातिर अपराधी हनुमान पांडेय मऊ जनपद के कोपागंज का रहने वाला था और कई सनसनीखेज वारदातों में संलिप्त था। अपराध जगत में वह मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का नजदीकी था। पुलिस ने बताया कि मुन्ना बजरंगी की जेल में हुई हत्या के बाद हनुमान पांडेय मुख्तार अंसारी के गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। हनुमान पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के गैंग डी-5 का सबसे सक्रिय सदस्य था। बताते चलें कि वह मुख्तार के साथ मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह समेत दो लोगों की हत्या के मामले में भी आरोपी था।

Visits: 374

Leave a Reply