विकास कार्यों की पुनः जांच आरम्भ

गाजीपुर। विकास खंड जखनियां की ग्राम पंचायत देवा में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों में किये गये घोटाले के आरोप की जांच करने शुक्रवार को जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह देवा गांव स्थित स्वामी सहजानंद सामुदायिक मिलन केन्द्र पहुंचे। बताते चलें कि गांव निवासी बोधा जायसवाल ने विकास कार्य में ग्राम प्रधान द्वारा किये गये घोटालों का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी। अधिकारियों का कहना है कि इस गांव में विकास कार्यो में घोटालों की जांच इसके पूर्व भी की जा चुकी है जिसमें ग्राम प्रधान को क्लीन चीट मिल चुकी है। बोधा जायसवाल के उस जांच से असंतुष्ट होने के कारण दुबारा जांच की सिफारिस की थी। जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों के स्वामी सहजानंद सामुदायिक मिलन केन्द्र पहुंचने पर गांव के काफी लोग उपस्थित थे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि जांच के कई बिन्दू हैं, लेकिन अपने विभाग के दो मामले की जांच की गयी है। जिसमें गांव में बने शौचालय तथा गांव में लगाया गया दो खड़ंजा रहा । सुबह से ही गांव में पहुंचे अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश उपाध्याय, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी बृजेश कुमार, एडीओ पंचायत,अवर अभियंता, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा चार टीमें बनाकर गांव में बने 217 शौचालय की जांच कर रिपोर्ट रख लिया गया। इसी तरह गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा दो स्थानों पर लगाये गये खड़ंजा पर दुबारा बना दिखाकर पैसा उतारने की जांच खुद जिला पंचायतराज अधिकारी ने जगह जगह ईंट निकलवाकर किया । जिसकी जांच रिपोर्ट कुछ दिनों में ही पूरी करने की बात कही। बोधा जायसवाल ने कहा कि अगर जांच में लीपापोती की गयी तो अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। जिला पंचायतराज अधिकारी ने कहा कि जांच टीम को कहीं कहीं शौचालय का दरवाजा टूटा मिला जिसकी मरम्मत कराने की जिम्मेदारी लाभार्थी की है न कि सरकार की।
इस मौके पर एडीओ फैज अहमद, बी सी हरिहर राम, पूर्व प्रधान जब्बार अंसारी प्रधान प्रतिनिधि शमसाद अंसारी, विनोद राजभर,टिंकल जायसवाल, शिव राजभर ,सुनील राठौर,प्रमोद यादव, दीपक यादव, अरविंद शर्मा, राजू जायसवाल ,हरेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 156

Leave a Reply