नदी में नाव पलटी, तीन बच्चों सहित पांच की मौत

उफनती नदी में वुधवार की शाम नाव पलटने से तीन बच्चों समेत पांच लोग नदी में समा गये करीब 10 लोग लापता हो गये। हादसे के शिकार लोग मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के चक्की मूसाडोही गांव के रहने वाले हैं।यह हादसा देवरिया जिले में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बताया गया है कि मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामीण अक्सर मईल के तेलिया कला में बाजार करने आते-जाते हैं। इन दिनों सरयू नदी अपने उफान पर है। बुधवार की शाम करीब छह बजे मधुबन के चक्की मूसाडोही गांव के करीब 15 ग्रामीण एक डोंगी नाव से बाजार करने तेलिया कला जा रहे थे।इसी बीच बरसात व तेज हवा के चलते मझधार में नाव एकाएक अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में नाव समेत सभी सवार नदी में गिर पड़े। किनारे पर मौजूद लोगों ने यह देख कर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लोगों को बचाने का प्रयास करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मईल के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि तीन बच्चे और दो महिलाओं का शव बरामद हुए हैं । करीब 10 लोग लापता बताए गये जिसमें से नौ लोग किसी तरह तैर कर बाहर का गे जबकि खुशी नामक युवती का पता नहीं लगा। गोताखोरों की मदद से गायब खुशी की तलाश की जा रही है। मृतकों में सविता 40 वर्ष पत्नी स्वर्गीय सीताराम, सविता 40 वर्ष पत्नी रामचंद्र 30 वर्ष तथा अरविन्द के तीन पुत्र करन 10वर्ष, किशन 7 वर्ष व अर्जुन 3 वर्ष रहे।

Visits: 82

Leave a Reply