कोरोना अपडेट ! आफत बनती जा रही है संक्रमितों की बढ़ती संख्या

गाजीपुर। जिले में कल शाम 48 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1342 हो गयी है।
चिकित्साधिकारी डा.उमेश कुमार द्वारा कल जारी रिपोर्ट में 48 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 28405 लोगों के सेम्पल लिए गये हैं। इनमें से 27294 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है जिसमें से 25952 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव तथा 1342 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है जबकि 1111 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके साथ ही एक दर्जन लोगों की अबतक मौत भी हो चुकी है।
वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 602 है। जबकि 12 की मृत्यु हो चुकी है। राहत की बात यह है कि कल डिस्चार्ज हुए 49 मरीजों के साथ अब तक 728 मरीज ठीक हो चुके हैं।
एक्टिव मरीजों में से शम्मे गौसिया अस्पताल में
98, गृह पृथक्करण (होम क्वरंटाइन)में 333,बीएचयू वाराणसी में 18,जिला अस्पताल में चाय,अन्य जनपदों में नौ,अवध होटल में आठ,वुद्ध शरणम् विद्यालय में 32 तथा क्वरंटाइन सेन्टर में अन्डर प्रोसेस में 50 मरीज हैं।
कल शाम कुल प्राप्त 48 नए संक्रमित मरीजों में से सर्वाधिक संख्या नंदगंज में रही। नंदगंज में सात, आदिलाबाद मुहम्मदाबाद में पांच, अस्थाई जेल छावनी लाइन सदर, जमानियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, निन्दोपुर, चिलबिली, शाहबाजपुर कासिमाबाद तथा रामपुर खानपुर में दो दो मरीज पाए गए। इसी प्रकार धरम्मरपुर, सिधौना, खानपुर, मिर्जापुर, अंधऊ, पदुमपुर, यूनियन बैंक चर्च कंपाउंड सदर,महेशपुर, गजपतिपुर बद्दुपुर, चककपिल बिरनो, सोनवल, मेदनीपुर, शादी-भादी सैदपुर, टिसौरा जमानियां, सकिया बकिया मेहनाजपुर, सिंगारपुर सैदपुर, वर्ल्ड ग्रीन अस्पताल सैदपुर, गाजीपुर,लोहवा बड़ेसर, सादात थाना, तिवारी टोला मुहम्मदाबाद, नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगसर, लोहारपुर मुहम्मदाबाद तथा जंगीपुर में एक-एक संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

# उत्तर प्रदेश में ………………..
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। अब संक्रमण के कुल मामले बढ़ते हुए एक लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं। कल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 2983 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 310 हो गई है।
उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से चौबीस घंटों में 1878 मरीजों सहित कुल 57 हजार 271 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 41 हजार 222 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।इनमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना की चपेट में आकर राज्य में चौबीस घंटों में 39 मृतकों के साथ मृतकों की कुल संख्या 1817 हो गई है।

# देश में -……..
कुल संक्रमित -19,06,613(24 घंटे में 51,282)
एक्टिव मरीज – 5,84,684
रिकवर – 12,81,660(24 घंटे में 51,220)
मृत्यु – 39,820(24 घंटे में 849)


# विश्व में -…………
कुल संक्रमित – 18.4 M(24 घंटे में 258K)
एक्टिव मरीज – 7.4 M
रिकवर – 11 M
मृत्यु – 692 K (24 घंटे में 5809)

Visits: 202

Leave a Reply