चोरी की बाइक संग दो गिरफ्तार, पहुंचे जेल

गाजीपुर। वाहन चेकिंग के दौरान दुल्लहपुर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के संग दो अपराधियों को दबोचने में सफलता पायी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,
सोमवार की रात थाने की पुलिस टीम गाजीपुर-मऊ सड़क मार्ग पर हरदासपुर खुर्द गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दरम्यान मऊ की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। बाइक पर दो लोग मौजूद थे। पुलिस ने जब वाहन के कागजातों का निरीक्षण किया तो कागजात संदिग्ध महसूस हुए। इस पर पुलिस टीम ने जब वाहन के चेचिस नंबर का मिलान किया तो वे अलग मिले। जांच में पता चला कि बाइक पर दर्ज नम्बर तो ट्रक का है।
यह देखकर पुलिस टीम ने दोनों लोगों को अपनी गिरफ्त में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक को चोरी का बताया। गिरफ्तार वाहनचोर पिंटू राजभर निवासी खुदाबख्शपुर और बेचन राजभर क्षेत्र के हनौता का निवासीहै।
इस सम्बन्ध में थानाप्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के पास से बरामद बाइक
गत वर्ष अप्रैल माह में क्षेत्र के धर्मागतपुर से शादी समारोह के दौरान गायब हुई थी। बाइक आलोक सिंह निवासी सारनाथ वाराणसी की है।
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक काररवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल
भेज दिया।

Visits: 97

Leave a Reply