कोरोना अपडेट – दो दर्जन नये मरीजों ने बढ़ाई धुकधुकी,मृतकों की संख्या हुई ग्यारह

गाजीपुर। कोरोना संक्रमितों की कल शाम आयी रिपोर्ट में 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1242 हो गयी है। इसमें 606 वर्तमान में एक्टिव मरीज हैं।
बताया गया कि राहत की बात यह है कि अब तक 625 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि पहले 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी थी। इसी बीच एक जुलाई को एक और मरीज की मृत्यु हो गई और अब मृतकों की संख्या ग्यारह हो गयी है। नया मृतक मकसूद अहमद अंसारी, उम्र 65 वर्ष पुत्र – स्व हाफिज अजीजउल्लाह
ग्राम इस्लामपुरा, बहादुरगंज , गाजीपुर रहे।
मृतक मकसूद अहमद अंसारी बहुत दिनों से डायबिटीज और हार्ट डिजीज के साथ सांस के रोग से पीड़ित थे । इस सब बिमारियों को इलाज पहले से चल रहा था । उसका ब्लड शुगर बहुत बढ़ गया था , जिसके लिए उसे वाराणसी के प्राइवेट हॉस्पिटल में 28 जुलाई 2020 को भर्ती कराया गया था ।वाराणसी में ही इलाज के दौरान 30 जुलाई को कोविड-19 का टेस्ट डॉ लाल पैथो लैब में आर टी – पी सी आर से किया गया था , और 1 अगस्त 2020 को उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया था । दिनाँक 1 अगस्त को उसको 2 बार हार्ट अटैक हुआ और वह ज्यादा सिरियस हो गया , तो उसके परिवार के लोग मरीज को वाराणसी के प्राइवेट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर , पीजीआई लखनऊ के लिए चल दिया लेकिन वाराणसी से 150 कि.मी. आगे जाने पर पुनः उसको हार्ट अटैक हुआ और 1 जुलाई 2020 को शाम 5.30 उसकी मृत्यु हो गयी । कल शाम प्राप्त पाजीटिव रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में चार, पलहानपुर,सोनबरसा तथा एसबीआई मुहम्मदाबाद में दो-दो, मरीज मिले जबकि नसीरपुर रेवतीपुर, बंसी बाजार, विवेकानंद कॉलोनी सिविल न्यायालय, पलियो भांवरकोल, पुलिस लाइन,रामपुर सैदपुर, रजदेपुर शहरी, गोरा बाजार, करहिया, भवलकिया, रेवतीपुर, यूनियन बैंक सादात तथा सिद्धेश्वर नगर कॉलोनी में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार # उत्तर प्रदेश में -….
कुल संक्रमित – 92,921 (24 घंटे में 3873)
एक्टिव मरीज – 37834
रिकवर – 53,357 (24 घंटे में 2023)
मृत्यु – 1730 (24 घंटे में 53)


# देश में –
कुल संक्रमित – 18,04,702(24 घंटे में 52,531)
एक्टिव मरीज – 5,78,879
रिकवर – 11,87,228(24 घंटे में 40,213)
मृत्यु – 38,161(24 घंटे में 756)


# विश्व में -……
कुल संक्रमित – 17.9 M(24 घंटे में 291 K)
एक्टिव मरीज – 7.3 M
रिकवर – 10.6 M
मृत्यु – 680 K (24 घंटे में 6083)

Visits: 170

Leave a Reply