अध्यापकों का दिया गया आन लाइन प्रशिक्षण

गाजीपुर। सादात ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे कार्यरत शिक्षको का आन लाइन प्रशिक्षण गुरुवार को भी दोनो पालियो मे जारी रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आन लाइन प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण तीन माड्यूलों पर आधारित है । इस प्रशिक्षण के बेेेेहतर संंचालन और अच्छी व्यवस्था का मूूूल्यांकन करते हुए सीमैैट इलाहाबाद द्वारा इसे उत्कृष्ट श्रेणी प्रदान किया गया है । जबकि बाराचवर बी आर सी को उत्तम श्रेणी मिली है ।अब तक सभागार या क्लास रूम मे बैठकर यह प्रशिक्षण दिया जाता रहा और शिक्षक गतिविधि आधारित शिक्षण का लाभ उठाते रहे , लेकिन अब यह प्रशिक्षण उससे बिल्कुल भिन्न हो गया है । शिक्षकों को अपने घर पर रहते हुए या क्लास रूम मे बैठकर इस प्रशिक्षण को लेना पड रहा है । उनके समक्ष न तो कोई प्रशिक्षक होगा और न ही कोई निरीक्षण करने वाला । ऐसी स्थिति में शिक्षको को स्वयं तैयार होकर अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से इस प्रशिक्षण को प्राप्त करना होगा । प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति आन लाइन ही ली जाएगी । प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता न निभाने वाले शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
शिक्षको को आन लाइन प्रशिक्षण सामाजिक विज्ञान विषय के एआरपी रमाशंकर सिंह और गणित विषय के एआरपी राजेेश सिंह यादव द्वारा दिया जा रहा है। इसके अलावा दो के आर पी बिरेन्द्र राम और नित्यानंद प्रकाश को भी लगाया गया है। प्रत्येक बैच मे 25-25 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है । यह प्रशिक्षण ब्लाक के सभी 757 शिक्षको दिया जाएगा । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी शिक्षकों को गूगल मीट ऐप पहले से ही डाउनलोड करा दिया गया है ।

Visits: 13

Leave a Reply