जखनियां क्षेत्र में बने हाटस्पाट

गाजीपुर । जखनियां कस्बा सहित जखनियां गोविंद व सलेमपुर बहादुर में कोराना जांच में 5 लोगों के पाजिटिव पाए जाने पर जखनियां गोविंद के वीरेंद्र पांडेय के घर से ढाई सौ मीटर क्षेत्र को हाटस्पाट बनाकर प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही सलेमपुर बहादुर गांव के पिता-पुत्र के पॉजिटिव पाए जाने पर सलेमपुर गांव में सामान्य गमनागमन पूरी तरह रोक दिया गया है। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम की सैटेलाइट शाखा को 2 दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है। उप जिलाधिकारी सूरज यादव ने बताया कि एलआईसी की शाखा के मकान मालिक व उनके लडके सहित दो लोगो का ब्यवसाय भी एलआईसी भवन में होने के चलते पूरे भवन की सभी दुकानों व कार्यालय व एटीएम को पूरी तरह से दो दिन के लिए बन्द करवा दिया गया है। कहा कि एलआईसी भवन को बिना सेनेटाइज करवाएं कार्यालय को न खोला जाए तथा कार्यालय में आने जाने वाले अभिकर्ताओं के साथ ही बीमा संबंधित कार्यों से अंदर जाने वालों को बिना मास्क लगाये व उन्हें सेनेटाइजस करवाने के बाद ही अंदर जाना है । बताया कि हर हाल में साफ सफाई करवाना शाखा प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी।

Visits: 102

Leave a Reply