कोरोना अपडेट – बढ़ते संक्रमण से बढ़ने लगा है भय

गाजीपुर। जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में बुधवार को कोविड-19 के कुल 44 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 1072 हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।
बताते चलें कि कल पाये गई नए मरीजों में अस्थाई जेल के 15, जखनियां, मिर्चा दिलदारनगर तथा चंदवारा बीकापुर में दो-दो मरीज पाए गए हैं। इसी प्रकार दिलदारनगर, परसरी, खाजेपुर बहरियाबाद, भदौरा, पहाड़पुर खुर्द, जिला पूर्ति कार्यालय, तियारा सैदपुर, पशु चिकित्सालय सदर, जंगीपुर बिरनो, वीरूपुर रेवतीपुर, नसीरुद्दीनपुर कासिमाबाद, रेवतीपुर, तहसील सदर, कस्बा कोइरी शादियाबाद, थाना सैदपुर, देवचंदपुर देवकली, सैदपुर वार्ड नंबर 14, बभनौली रामपुर, चंदवाहा, पदुमपुर, बासुदेवपुर मुहम्मदाबाद,रामबन व तहसील मुहम्मदाबाद में एक-एक रोगी पाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश………..
यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के 3383 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 3383 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 77 हजार 334 हो गई है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 33 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1530 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 45 हजार 807 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय पृथक वार्ड में 30 हजार 008 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है।

राष्ट्रीय…….
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने बीते 24 घंटे में 775 लोगों की जान ले ली है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 35003 हो गई है। वहीं, अगर कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 15 लाख 84हजार के पार चला गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 5,27,355 एक्टिव केस हैं।
मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 32,829 के साथ 10,21,611 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही कुल मामले 15,84,384 हो चुके हैं जिसमें 52,263 पिछले एक दिन में बढ़े हैं।

विश्व में ……….
कुल संक्रमित – 16.8M(24 घंटे में 227K)
एक्टिव मरीज – 6.96M
रिकवर – 9.84M
मृत्यु – 663K(24 घंटे में 4164)

Visits: 206

Leave a Reply