कोरोना ! नवीन अपडेट – तीव्र गति से बढ़ी मरीजों की संख्या

गाजीपुर। जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में बीते 24 घंटो के दौरान कोविड-19 के कुल 64 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 767 हो गई है। इनमें से 232 लोगों का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है जबकि 526 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। वहीं कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है।
कल शनिवार को प्राप्त जिले के 64 नए संक्रमित मरीज पाये गये। शहर के मिश्रबाजार में 06,कोट मुहल्ला व नवाबगंज सदर में चार-चार,वार्ड नंबर 23 मुहम्मदाबाद में तीन,आमघाट सदर ,भट्टी मोहल्ला मुहम्मदाबाद, उसियां भदौरा ,जिला चिकित्सालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली में दो-दो मरीज पाए गए हैं। इसी प्रकार पहाड़पुर खुर्द, करकटपुर भरौली कला, मरदानपुर सादात, माहीक सदर, कचहरी रोड लंका, रघुवरगंज मुहम्मदाबाद, मुहम्मदाबाद, वार्ड नंबर 8 मुहम्मदाबाद,नत्थूपुर जमानियां, जिला पूर्ति कार्यालय सदर, तहसीलदार कर्मचारी सदर, अष्टभुजी कॉलोनी, बड़ी बाग, शास्त्री नगर, तिलेसड़ा बिरनो, यादव मोड़ जंगीपुर, सिंचाई विभाग चौराहा शास्त्री नगर, विवेकानंद कॉलोनी सदर, नवली रेवतीपुर, मुंडेरा नोनहरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां, लाल दरवाजा, पुलिस लाइन, सेमरा मुहम्मदाबाद, सीआईएस एफ यूनिट,सेवराई, भदौरा, कुतुबपुर कासिमाबाद, टोडर सिदउत कासिमाबाद, वासुदेवपुर मुहम्मदाबाद,रसूलपुर मुहम्मदाबाद, ताजपुर बाराचवर, चिलार नन्दगंज, सैदपुर, तुलसीसागर सदर,करण्डा, बिरनो में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
इसी प्रकार ………

उत्तर प्रदेश के आंकड़े मे –

कुल संक्रमित – 63,742 (24 घंटे में 2971)
एक्टिव मरीज – 22,452
रिकवर – 39,903 (24 घंटे में 2191)
मृत्यु – 1,387 (24 घंटे में 39)


देश के आंकड़े में –
कुल संक्रमित -13,85,494 (24 घंटे में 48479 )
एक्टिव मरीज – 4,66,743
रिकवर – 8,86,235(24 घंटे में 36,127)
मृत्यु – 32,096 (24 घंटे में 692)


विश्व के आंकड़े में –
कुल संक्रमित – 15.9M(24 घंटे में 284K)
एक्टिव मरीज – 6.47M
रिकवर – 9.16M
मृत्यु – 642K

Visits: 295

Leave a Reply