थाना परिसर में हुआ गिलोय के पौधों का रोपण

गाजीपुर। सादात थाना परिसर मे बुधवार को एस पी सिटी गोपीनाथ सोनी तथा उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज कुमार यादव ने नीम के पेड़ के समीप गिलोय के पौधे का पौधारोपण किया। गिलोय का पौधा लगाने के बाद श्री सोनी ने कहा गिलोय एक गुणकारी औषधि है। कोरोना महामारी से बचाव मे इसका काढ़ा काफी उपयोगी है। हर कार्यालय, विभाग, विद्यालय, घर और गाव मे इसका पौधरोपण अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए ।
उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने कहा कि गिलोय के सेवन से शरीर मे रोगो से लड़ने की क्षमता बढती है । तमाम लोग इसका काढा पीकर कोरोना महामारी से अपना बचाव कर रहे है। इसके पौधरोपण पर अधिक बल दिया जा रहा है। जखनिया तहसील परिसर मे भी इसे लगवाया गया है । सभी ग्राम प्रधानो और ब्लाक प्रमुखो से भी गिलोय का पौधा रोपण कराने की सलाह दी गई है। थानाध्यक्ष अगम दास ने भी थाना परिसर मे गिलोय का पौधरोपण किया। गिलोय मिशन के ब्लाक क्वार्डिनेटर राम अवतार यादव, सुपरवाइजर प्रदुम्न राय और जन सूचना अधिकारी राजेन्द्र यादव ने गिलोय का दो दर्जन पौधा उपलब्ध कराया। थाना पर मौजूद पुलिसकर्मी अजय यादव,पूजा, धर्मेंद्र सिंह,अनिल कुमार सिंह, विष्णु प्रसाद गौतम, संतोष सिंह ने भी गिलोय का एक एक पौधा लगाया। गिलोय नर्सरी के कर्मचारी शेलेश ने पौधरोपण मे सहयोग प्रदान किया ।

Visits: 38

Leave a Reply