गहराता जा रहा है कोरोना संकट

गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। कल सोमवार को कुल 26 संक्रमित मरीज पाए गए इनमें शहर के बड़ी बाग के चार, मार्किंगगंज के दो, डीएमडी कार्यालय गाजीपुर के दो, के साथ ही साथ सैदपुर, कासिमाबाद, गौसपुर मुहम्मदाबाद, मंगल बाजार यूसुफपुर, सीरिया मठ बरेसर, बांकीखूर्द,मीरगंज, मोहनपुरवा सदर, कंट्रोल रूम सदर, नियांपुरा डीएमडी कार्यालय, गाजीपुर सदर,नवकापूरा, आमघाट, जोगियापार जमानियां, शेरपुर, बड़ेसर जमानियां, जिला अस्पताल तथा हरिहरपुर गाजीपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं। सभी संक्रमित मरीजों को सहेड़ी स्थित शम्मे गौसिया कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आम जनता के साथ ही साथ सरकारी कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने से सरकारी कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है।
बताते चलें कि जिले के कुल संक्रमितों की संख्या 596 हो गयी है। इसमें से एक्टिव केसों की संख्या 201 है तथा 387 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार…..
** लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कल सोमवार की रात उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1924 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 51 हजार 160 हो गई है। इसमें से पिछले चौबीस घंटों में स्वस्थ हुए 986 मरीजों के साथ कुल 30 हजार 831 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 19 हजार 137 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 46 मरीजों की मृत्यु के साथ के मृतकों की कुल संख्या 1192 हो गयी है।

केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार………
आज रात बारह बजे तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या पिछले 24 घंटे में 36,810 मरीजों की बढ़त के साथ 11,54,917 हो गई है। इसमें संक्रमित मरीजों की संख्या 4,01,712 है। पिछले 24 घंटों में डिस्चार्ज किये गये 24,303 लोगों के साथ स्वस्थ हो कर वापस लौटने वालों की संख्या 7,24,702 हो गयी है। वहीं नये 596 मृतकों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 28,099 हो गयी है।

Visits: 114

Leave a Reply