अवैध असलहा व चोरी की बाइक के साथ  दो अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में वाहन लुट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए देर रात दो अन्तर्जनपदीय वाहन लुटेरों को मय असलहे, बाइक व लूट के मोबाइल सेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहद मुखबिर की सूचना पर कल रात थानाध्यक्ष दुल्लहपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी श्याम जी यादव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के चौजा पुल ग्राम रेवरिया के पास घेराबन्दी करके दो अभियुक्तों को रात्रि करीब साढ़े दस बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट की मोटर साइकिल व एक मोबाइल फोन व एक-एक अदद तमन्चा तथा दो दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्द यादव उम्र 24 वर्ष पुत्र दया शंकर यादव निवासी ग्राम अब्दोपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ तथा विनय यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम समाउद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ के निवासी हैं।
पूछताछ मे अभियुक्तों ने बताया कि मोटर साइकिल ग्लैमर व मोबाईल गत पन्द्रह जून को जलालाबाद प्राथमिक विद्यालय के पास से हम लोग व मेरे साथी रोशन यादव पुत्र प्यारे यादव निवासी ग्राम खुदकर्मी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ ने मिलकर लूटा था। रोशन यादव आज अचानक पुलिस देखकर मौके से फरार हो गया है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और दोनों पर कई मुकदमें विचाराधीन हैं। विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

Visits: 274

Leave a Reply