परीक्षा ! मिली केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने यूनियन हायर एजुकेशन सेक्रेटरी को पत्र लिखकर विश्वविद्यालयों और संस्थानों में परीक्षा कराने की अनुमति प्रदान की है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय के इस फैसले ने लॉकडाउन के दौरान परीक्षा होने या न होने में उलझे लोगों के सारे संदेह समाप्त कर दिया है।
गृह मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि यूजीसी दिशा-निर्देशों के मुताबिक अंतिम परीक्षाएं आवश्यक तौर पर और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्वीकृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत ली जायेगी। गृह मंत्रालय के ताजा आदेश के बाद इसी महीने परीक्षाएं हो सकती हैं, और इसके लिए जल्द यूजीसी की तरफ से तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आदेशानुसार, सिर्फ आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं ली जाएंगी।

Visits: 161

Leave a Reply