रेलवे ! पर्यावरण संरक्षण हेतु 9250 पौधों का किया पौधारोपण

वाराणसी। मंडल रेल प्रबन्धक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय समेत वाराणसी मंडल के विभिन्न यूनिटों एवं स्टेशनों पर वन महोत्सव के अंतर्गत 03 जुलाई से 06 जुलाई,2020 तक वृहद वृक्षारोपण किया गया । इस वृक्षारोपण अभियान में मंडल के कर्मचारियों एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के कर्मचारियों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना भीड़ इकठ्ठा किये हुए कुल 9250 पौधों का पौधारोपण किया गया ।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मंडल चिकित्सालय के उद्यान में मुख्य चिकिसा अधीक्षक डा महेंद्र सिंह नबियाल एवं चिकित्साधिकारियों द्वारा कुल 50 पौधे लगाये गये । इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों प्रयागराज, रामबाग, छपरा,बकुल्हाँ, सठियांव, आजमगढ़,रानी की सराय,फरिहा, सरायमीर ,खुराशन रोड स्टेशनों एवं रेल खण्ड एवं गाजीपुर सिटी- आकुशपुर रेल खण्ड पर इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना भीड़ इकठ्ठा किये वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

   इस वन महोत्सव में मंडल के स्टेशनों एवं स्टेशन सेक्शन में खाली भूमि पर नीम,आवंला,नीबू,अमरुद, बड़हर,शीशम,सागवान,यूकेलिप्टस और विभिन्न प्रकार के सजावटी पाम-ट्री के पौधे लगाये गये ।

वाराणसी मंडल के विभिन्न यूनिटों, कारखानों, डेमू शेड एवं प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारियों द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओ एवं विद्यालयों के साथ मिलकर वृहद वृक्षारोपण में अपना सहयोग किया । इस अभियान में स्टेशन अधीक्षकों,स्टेशन मास्टरों,रेल पथ सीनियर सेक्शन इंजीनियरों ,ट्रैक मैनों, गैंग मैनों,गेट मैनों एवं सिगनल,कैरेज एवं विद्युत विभाग लाइन कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया ।

Visits: 33

Leave a Reply