वृक्षारोपण कर मनायी गयी जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती

गाजीपुर।अखंड भारत के प्रणेता, जनसंघ के संस्थापक प्रकांड शिक्षाविद डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जयंती, भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे बूथ स्तर तक मनायी गयी। इस अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर पूरे जिले में वृक्षारोपण किया गया।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने भाजपा जिला कार्यालय पर पौधारोपण कर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। कहा की डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत की रही। राष्ट्रीय अखंडता के लिए उन्होंने मंत्री पद का त्याग करते हुए जनसंघ की स्थापना की तथा अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों से अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी,प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्ता,जितेन्द्र नाथ पांडेय, राजन प्रजापति सुनील यादव,अशोक मौर्या सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मनिहारी प्रथम मंडल के बरहट गांव में जिला अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह के उपस्थित में डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के जयंती पर बृक्षारोपण किया गया। मंडल मनिहारी प्रथम भाजपा सेक्टर सुरहुरपुर हरिचरन में बृक्षारोपण कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाई गईं। जहाँ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ मुराहू राजभर, मंडल अध्यक्ष हंसराज राजभर,पुर्व प्रधान मायाशंकर सिंह, विजशंकर सिंह चन्दिका सिंह, वकील सिंह, बुथ अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
नंदगंज मंडल में भी मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षाविद एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मंडल के मंडल प्रभारी प्रोफेसर सोमनाथ यादव जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इन कार्यक्रमों में विशेष तौर पर महामंत्री द्वय जगदीश चौहान, संतोष पांडेय , मण्डल मंडल उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, मंडल मंत्री संजय चौरसिया, नंदलाल वर्मा , अश्वनी बिंद आदि मौजूद रहे। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस भाजपा नेता योगेश सिंह के तिलक नगर महुआबाग स्थित आवास पर संगोष्ठी आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनायी गयी।
संगोष्ठी में वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिजा शंकर पाडेय ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी ने कश्मीर के अंदर परमिट लगाए जाने का तत्कालीन सरकार से कड़ा विरोध किया। नेहरू सरकार ने जब इस विषय पर सकारात्मक रुख नही अपनाया तो “एक देश मे दो विधान,दो प्रधान,दो निशान नही चलेगा का नारा देकर कश्मीर कुच किया। जहां सदिग्ध परिस्थितियों में उनका बलिदान हुआ। संगोष्ठी में पूर्व जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए लगातार भाजपा ने इस विषय को लेकर पूरे देश मे जनता के बीच विषय रखा। जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को बहुमत दिया तो कश्मीर से धारा 370 का अंत हुआ ।संगोष्ठी में पूर्व नगर अध्यक्ष,सभासद अमरनाथ दुबे ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी के सपनो को साकार करने का कार्य प्रधामन्त्री मोदी जी ने किया है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश अखण्ड राष्ट्र बनेगा ऐसा मेरा विश्वास है ।उनके सपनों का भारत बने यही उनको सच्ची श्रदाजलि होगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी ,पूर्व नगर अध्यक्ष,सभासद स्मरेन्द्रनाथ सिंह , सेक्टर प्रमुख कुँवर रूपेश सिंह ,दीपक राय ,रमन राय ,मनीष सिंह,अनिल शर्मा ,सुजीत सिंह ,राकेश कन्नौजिया , किशन यादव,वैभव सिंह ,कुशाग्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।संगोष्टि की अध्यक्षता इलाहाबाद बैंक के पूर्व प्रबंधक बंश नरायन राय ने तथा संचालन वरुण प्रकाश गुप्ता विक्की ने तथा आभार ज्ञापन पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो योगेश सिंह ने किया ।

Visits: 48

Leave a Reply